दीपावली स्पेशल 🎂🔥💥⚡✨🌟⭐💫🌈☀️
दीपावली पर मिठाई बांटने के पीछे भी एक सोच होती थी क्योंकि हर मिठाई कुछ ना कुछ कहती है,
गौर कीजिए, मिठाइयों के कुछ संदेश जो उन्होंने आपके लिए कहा है.....😊😇
जैसे की : -
रसगुल्ला :
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, जीवन आपको कितना निचोड़ता है, अपना असली रूप सदा बनाये रखें
बेसन के लड्डू :
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिर से बंध कर लड्डू हुआ जा सकता है । परिवार में एकता बनाए रखें ।
गुलाब जामुन :
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है ! ये आपकी खासियत भी है। नम्रता एक विशेष गुण है
जलेबी :
आकार मायने नहीं रखता, स्वभाव मायने रखता है,
जीवन में उलझने कितनी भी हो, रसीले और सरल बने रहो ।
बूंदी के लड्डू :
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सब कुछ होता हैं ! सकारात्मक प्रयास करते रहे.
सोहन पापड़ी :
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
अपने लक्ष्य पर टिके रहो ।
काजू कतली :
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे, कि राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !
आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है इसलिए ... हँसते रहें, हँसाते रहें ।
दीपोत्सव की आप सभी को सपरिवार खूब खूब बधाइयां...शुभकामनाएं......!!
आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ आपके ही....!!
Your body is a gift of God, Just love your body, but don't be obsessed with it.